बिजनौर, नवम्बर 23 -- जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बीएसए सचिन कसाना के रडार पर हैं। कस्तूरबा स्कूलों में शिक्षा का स्तर जानने को बीएसए जल्द ही इन स्कूलों में निरीक्षण करेंगे। दिन ही नहीं रात में भी महिला अधिकारियों के साथ निरीक्षण होंगे। अब बहुत जल्द कस्तूरबा स्कूलों का सच बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों के सामने होगा। जिले में 14 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक एक विद्यालय पर सालभर में करीब 68 लाख रुपये खर्च होते हैं। बीएसए सचिन कसाना जिले के कस्तूरबा स्कूलों में टीम के साथ निरीक्षण करेंगे ताकि बालिकाओं की शिक्षा का स्तर और विद्यालय की खामियां छिप न सकें। बतादें कि बीएसए सचिन कसाना ने 31 अक्टूबर को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय इस्माईलपुर ब्लाक जलीलपुर का निरीक्षण किया था। बीएसए क...