कौशाम्बी, जून 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। प्राथमिक शिक्षक संघ के कौशाम्बी ब्लॉक अध्यक्ष ने बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। इल्जाम है कि हर काम के लिए बाबू रुपया मांगता है। शिक्षकों के कई प्रार्थना पत्र लंबित हैं, लेकिन उनका निस्तारण बाबू जानबूझकर नहीं कराता है। शिक्षकों ने बाबू के खिलाफ विभागीय जांच कराने की मांग की है। कौशाम्बी ब्लॉक अध्यक्ष अरुण गोविल ने अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर बीएसए कार्यालय में तैनात पटल सहायक अनिल मिश्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि चयन वेतनमान, वेतन वृद्धि, एरियर और अन्य देयक के मामले में बाबू सीधे रुपये की मांग करता है। शिक्षकों को सीधे अपने पास बुलता है। संघ के पदाधिकारियों का फोन नहीं उठाता और सीधे कहता है कि बिना चढ़ावे के यहां कोई काम नहीं होता है। बताया कि कौशाम्बी ब्लाक क्षेत्...