शाहजहांपुर, अप्रैल 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शासन के आदेशानुसार शिक्षकों की सेवानिवृति वाले दिन ही देय का भुगतान कर समारोह पूर्वक विदाई दी जाए, लेकिन विभाग न समय से देयकों का भुगतान कर पाया और न ही सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान कर पाया, जबकि शिक्षक संघ ने स्वयं शैक्षिक संगोष्ठी में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया तो विभाग प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई कर रहा है, यदि ऐसा प्रयास भी किया गया तो शिक्षक संघ शिक्षक मान-सम्मान की रक्षा के लिए आर-पार का आन्दोलन करेगा। यह बात उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों की शिक्षक भवन पर एक आपात बैठक में संघ के जिला अध्यक्ष मुनीश मिश्र ने कही। मुनीश मिश्रा ने कहा कि जनपद में कार्यरत समस्त परिषदीय शिक्षक शिक्षिकाएं शासन की मंशानुरूप ही पूर्ण निष्ठा से कार्य करते हैं और...