हापुड़, जुलाई 10 -- हापुड़। बीएसए रीतू तोमर ने बुधवार को कम्पोजिट विद्यालय बुकलाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निरीक्षण में अनेक खामियां प्रकाश में आई। जिस पर स्टॉफ को नोटिस जारी किया गया। बुधवार को बीएसए रीतू तोमर कम्पोजिट विद्यालय बुकलाना में पहुंचीं। यहां निरीक्षण के समय मिड डे मील पंजिका का अवलोकन किया गया तो अपूर्ण मिली। विद्यालय में निरीक्षण के समय कक्षों में कोई समय सारणी नहीं लगी हुई मिली। विद्यालय में किसी भी अध्यापक द्वारा समय सारणी अनुसार शिक्षण कार्य नहीं कराया जा रहा था। अध्यापकों की कमी के बावजूद शिक्षक दिनेश कार्यालय में बैठे पाये गए। उनके द्वारा शिक्षण कार्य नहीं कराया जा रहा था। विद्यालय की कक्षाओं में बच्चों से सवाल पूछे गए तो बच्चों का शैक्षिक स्तर न्यूनतम मिला। निरीक्षण के समय विद्यालय में एक कक्ष में ताला लगा मिला। ...