महाराजगंज, अगस्त 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बीएसए रिद्धी पांडेय ने पांच परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों के पठन पाठन का स्तर, शैक्षिक गुणवत्ता, एमडीएम, शिक्षकों की उपस्थिति, साफ सफाई को देखा। बच्चों को पढ़ाया और उनसे प्रश्न भी पूछी। कुछ विद्यालयों पर शैक्षिक स्तर कम मिला। इस पर प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को सुधार करने की चेतावनी दी। उन्होंने पनियरा में एफएलएन प्रशिक्षण का भी मुआयना किया। बीएसए रिद्धी पांडेय ने परतावल ब्लाक के चार व पनियरा ब्लाक के एक स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने परतावल ब्लाक में प्राथमिक विद्यालय कोठवा, कम्पोजिट विद्यालय सिरसिया मलमलिया, प्राथमिक विद्यालय महदेवा, कम्पोजिट विद्यालय बभनौली बुजुर्ग व पनियरा ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय बंदिला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय की साफ सफाई स...