मथुरा, मई 17 -- जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सुनील दत्त द्वारा परिषदीय स्कूलों में नामांकन बढ़ाने व नामांकित बच्चों की शत प्रतिशत स्कूलों में उपस्थिति, पढ़ाई के स्तर में सुधार के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरौली मांट के निरीक्षण के समय बंद मिला। विद्यालय स्टाफ द्वारा टाइम एण्ड मोशन का अनुपालन नहीं किए जाने पर विद्यालय के समस्त स्टाफ का वेतन व मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोकने की कार्रवाई की गई है। निरीक्षण में कई स्कूलों के सात शिक्षक व पांच शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय कसेराकलां के निरीक्षण में इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोहम्मद अब्बास जैदी, शिक्षक मनोज कुमार, शिक्षा मित्र नागेन्द्र कुमार गौड़ व इन्द्रपाल उपाध्याय अनुपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय जसौलीकलां मांट के निरीक्षण में शिक्षिका गायत्...