महाराजगंज, अप्रैल 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बीसएए रिद्धी पांडेय ने परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इसमें अधूरा शौचालय निर्माण, विद्यालय परिसर में बिजली पोल, स्कूल बाहर गड्ढा मिलने पर नाराजगी जताते हुए कमियों को दूर कराने का निर्देश दिया। बीएसए ने मिठौरा ब्लाक के वनटांगिया विद्यालय वनग्राम 26, 27 प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय नक्शा बक्शा, प्राथमिक विद्यालय पिपरिया सदर के कम्पोजिट विद्यालय सोनरा का निरीक्षण किया। कम्पार्ट 26 में 353 बच्चे मौजूद रहे। बच्चों से प्रश्न पूछा। इसमें शैक्षिक गुणवत्ता बहुत अच्छी रही। लेकिन यहां अब तक शौचालय का निर्माण पूरा नहीं कराया गया है। विद्यालय परिसर में ही बिजली का खंभा लगा है। यह बात सामने आयी कि पोल को हटवाने के लिए प्रधान व अध्यापकों ने बिजली विभाग से कई बार अनुरोध किया, लेकिन नहीं हटाया गया।...