कौशाम्बी, अगस्त 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में शनिवार को शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान बीएसए के आदेश को लेकर संगठन के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने विरोध जताया। संगठन के जिलाध्यक्ष ने बताया कि बीएसए ने एक आदेश जारी कर एक संगठन विशेष के कार्यक्रम को जिले के सभी विद्यालयों में आयोजित किए जाने के लिए समस्त बीईओ को निर्देशित किया है। जबकि एक संगठन द्वारा चलाए जा रहे शिक्षकों को दोषी बनाने वाले अभियान को जबरिया बीएसए द्वारा सरकारी कार्यक्रम बनाना किसी भी प्रकार से नियम संगत नहीं है। इस प्रकार से किसी भी संगठन के कार्यक्रम को सरकारी कार्यक्रम बनाना, विभाग और सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न समाजोपयोगी कार्यक्रमों की महत्ता और सार्थकता को घटाना है। इस प्रकार क...