देवरिया, अगस्त 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। नौनिहालों को सड़क पर लेकर दौड़ने वाले स्कूली बसों के पास तो बीमा तक नहीं है। सोमवार को इसका खुलासा तब हुआ, जब सदर कोतवाली के नवजीवन मिशन पब्लिक स्कूल सोनूघाट बीएसए व टीएसई जांच को पहुंचे। बीएसए ने नाराजगी जाहिर की और चार दिनों के अंदर अधूरे पड़े कागजातों को पूरा करते हुए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। तीन दिन पहले नवजीवन मिशन पब्लिक स्कूल सोनूघाट का एक स्कूली बस सोंदा के समीप उस समय हादसे का शिकार हो गया, जब वह बच्चों को छोड़ने के लिए जा रहा था। उस समय कुछ बच्चों को हल्की चोटें आई थी। सोमवार को बीएसए शालिनी श्रीवास्तव व टीएसआई गुलाब सिंह विद्यालय पहुंचे और सभी बसों की जांच की। कुछ बसों की बीमा नहीं पाया गया, वहीं कुछ के कागजात अधूरे थे। इसके अलावा कुछ बसों का प्रदूषण प्रमाण पत्र भी ठीक नहीं पा...