वाराणसी, फरवरी 12 -- वाराणसी। महाकुम्भ के पलट प्रवाह और रविदास जयंती पर बुधवार को बेसिक शिक्षकों ने भंडारा का आयोजन किया। कबीरचौरा स्थित शहरी संसाधन केंद्र (यूआरसी) पर शिक्षकों ने श्रद्धालुओं को भोजन कराया। पूरे आयोजन की अगुवाई बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने की। आयोजन प्राथमिक शिक्षक संघ की पहल पर हुआ। इस दौरान शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सकलदेव सिंह, मंत्री डॉ. शैलेन्द्र विक्रम सिंह, विनोद कुमार सिंह, डॉ. राजेश्वर सिंह, बीईओ स्कंद गुप्ता, संजय यादव, विनोद मिश्रा, पंकज यादव, राजेश दोहरी, त्रिलोकी नाथ शर्मा, धर्मेन्द्र चंदेल, विभोर सिंह, रणंजय सिंह, संजय गुप्ता, नीलम राय, अमृता सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...