मथुरा, नवम्बर 17 -- बीएसए कालेज के खातों में छात्रों के करोड़ों रुपये की धनराशि के भ्रष्टाचार के मामले में एसटीएफ की आगरा यूनिट ने जांच शुरू कर दी है। यह मामला वर्ष-2008 से 2020 के मध्य बताया जा रहा है। इस संबंध में एसटीएफ फील्डयूनिट आगरा के निरीक्षक ने विद्यालय प्रबंधन को नोटिस जारी करते हुए भ्रष्टाचार के संबंध में अभिलेखीय साक्ष्य एवं सूचनाएं उपलब्ध कराये के लिए वर्ष-2008 से 2020 के मध्य महाविद्यालय में कार्यरत प्रबन्ध समिति का विस्तृत विवरण, पदनाम, मोबाइल नम्बर और पता उपलब्ध कराने को कहा है। एसटीएफ फील्ड यूनिट आगरा के निरीक्षक सतींद्र शर्मा ने बीएसए कालेज की नवगठित प्रबंध समिति के सचिव धीरेंद्र अग्रवाल, पदाधिकारी विनोद गर्ग, प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा को नोटिस जारी किए हैं। जिसमें इस अवधि में प्रबन्ध समिति द्वारा निष्पादित किये गये ...