मुजफ्फर नगर, जुलाई 7 -- बीएसए कार्यालय में डीसी विकास त्यागी के नाट्कीय अंदाज में गायब रहने और फिर सामने आकर बीएसए पर प्रताड़ित करने आरोप लगाने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ। इस प्रकरण में कार्यालय में प्रधान सहायक लिपिक की गतिविधियों को षडयंत्र रचने में संदिग्ध मानते हुए उन्हें कार्यालय से हटा दिया गया है। हालांकि स्थानांतरण आदेश में इस मामले का जिक्र किए बिना तीन वर्ष की स्थानांतरण नियमावली का हवाला दिया गया है। करीब दो महीने पूर्व बीएसए कार्यालय में मिड डे मील पटल देखने वाले डीसी विकास त्यागी बीएसए के बुलाने की जानकारी परिजनों को देकर गायब हो गए थे। मामला बढा तो पुलिस जांच में जुट गई, जिसमें विकास त्यागी के गायब होने से पहले व अन्य समय कार्यालय के प्रधान सहायक लिपिक अशोक मलिक की काल डिटेल पुलिस को मिली, जिस कारण पुलिस ने विकास के नहीं मिल...