शाहजहांपुर, अप्रैल 24 -- बीएसए कार्यालय में निलंबित शिक्षक द्वारा हंगामा करने पर डीसी ट्रेनिंग की ओर से सदर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। बुधवार दोपहर को निलंबित शिक्षक सुमित पाठक ने बीएसए कार्यालय में पहुंचकर कर्मियों को गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए डीसी ट्रेनिंग रोहित सिंह ने सदर थाने में तहरीर दी है। तहरीर देते हुए बताया कि निलंबित शिक्षक उनके कक्ष में जाकर गाली गलौज करने लगे। जोर से बातचीत होने पर बीएसए सहित पूरा स्टाफ भी कमरे से निकल आया। मामले को शांत करने की कोशिश की गई, लेकिन आरोप है कि शिक्षक द्वारा धमकी देते हुए देख लेने की धमकी दी गई। शाम को कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने हंगामा करने वाले निलंबित शिक्षक पर कार्रवाई करने के लिए बीएसए को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पूरे मामले में गंभीरता ...