हरदोई, मई 2 -- हरदोई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली समेत 14 सूत्रीय मांगों के समर्थन में जिला संघ ने बीएसए कार्यालय परिसर पर धरना दिया। इसमें 19 ब्लाकों से शिक्षक-शिक्षिकाएं एकत्रित हुए। अपनी मांगों के समर्थन में आयोजित आंदोलन में भाग लिया। हक और हितों के लिए आवाज उठाई। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से सौंपा गया। अध्यक्षता संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय ने की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली सहित तमाम समस्याएं लंबित हैं। उपेक्षा पूर्ण रवैये के कारण समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। इससे शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। संगठन को विवश होकर सभी जनपद मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन आयोजित करना पड़ा। जिलाध्यक्ष अक्षत पांडेय ने कहा कि विद्यालयों मे...