श्रावस्ती, जुलाई 8 -- श्रावस्ती, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को बीएसए कार्यालय में परिषदीय विद्यालयों के मर्जर और पेयरिंग का विरोध किया। इस दौरान शिक्षकों ने बीएसए अजय कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। संघ ने विद्यालय विलय के आदेश को निरस्त करने की मांग की। जिलाध्यक्ष विनय कुमार पांडेय ने विद्यालय मर्जर को बाल शिक्षा के विरुद्ध बताते हुए कहा कि विद्यालयों के मर्जर से गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। यह आदेश संविधान में दिए गए शिक्षा के अधिकार के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में चल रही पेयरिंग मर्जर की प्रक्रिया रोकी जाय व किसी भी विद्यालय को बन्द न किया जाय। बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन प्रत्येक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक की पदोन्नति व तैनाती की जाय। कार्यरत शिक्...