रामपुर, मई 2 -- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषदीय ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देते हुए जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन संबधित अधिकारी को सौंपा। विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रान्तीय कार्यसमिति के निर्णयानुसार शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्र होकर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। कहा कि उनकी मांग है कि एक अप्रैल 2005 से बाद नियुक्त शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन प्रणाली का लाभ दिया जाए। विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच, बीटीसी 2001 एवं 2004 बैच, उर्दू बीटीसी 2005 बैच तथा अन्य ऐसे परिशदीय शिक्षक जिनकी भर्ती का विज्ञापन एक अप्रैल 2005 से पूर्व हुआ था उनको पुरानी पेंशन प्रणाली से जोड़ा जाए। एक दिसंबर 2008 के पश्चात पदोन्नति प...