बहराइच, मार्च 8 -- बहराइच। तीन दिवसीय बहराइच महोत्सव की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे, तो तीसरी नजर का भी पहरा रहेगा। महोत्सव में विघ्न डालने वाले अराजकतत्वों पर कड़ी नजर को लेकर पूरा महोत्सव पर सीसी कैमरे से लैस कर दिया गया है, जिसका नियंत्रण कक्ष बीएसए कार्यालय में बनाया गया है। जहां पुलिस अधिकारी संग सीओ सदर कमान संभालेंगे। इसके अलावा नगर पालिका की ओर से पूरे महोत्सव परिसर में 14 कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों को बीएसए कार्यालय से जोड़ दिया गया है। जहां मोहत्सव चलने तक तीन शिफ्टों में कर्मी व अधिकारी निगरानी को लगाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...