कौशाम्बी, मई 1 -- प्रांतीय कार्यसमिति के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कौशाम्बी के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित 15 सूत्री ज्ञापन डीएम मधुसूदन हुल्गी को सौंपा। प्रदर्शन से पूर्व जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाल करने, एक अप्रैल 2005 से पूर्व विज्ञापन पर नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने हेतु आदेश जारी करने, विद्यालय का समय परिवर्तन, 2015 से बाधित पदोन्नति करने, 2005 से बंद प्रोन्नत वेतनमान को देने, एक अप्रैल 2014 से बंद सामूहिक बीमा कटौती को बहाल करने समेत 15 सेवा सम्बन्धी विसंगतियों को सुधार...