हापुड़, अक्टूबर 2 -- बीएसए हापुड़ कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुष्प अर्पित किए गए। खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय देशराज वत्स ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री ऐसे महान व्यक्तित्व हैं जिन्होंने न केवल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया बल्कि अपने विचारों और कार्यों से राष्ट्र निर्माण की राह भी प्रशस्त की। वहीं, जिले के समस्त विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। महात्मा गांधी की जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विद्यालयों में स्वच्छता अभियान, निबंध, चित्रकला एवं वाद विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार, विकास शुक्ला, जिला समन्वयक संजय यादव, प्रदीप, मनोज, एसआरजी सोहनवीर, जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खै...