गाजीपुर, अगस्त 12 -- गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें शासन के महत्वपूर्ण योजनाओ जिसमें मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता विकास कार्यों और डैशबोर्ड दर्पण की समीक्षा हुई। डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को अभियान चलाकर कर्मचारियों का फैमिली पहचान पत्र बनवाने के लिए निर्देश दिया। डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का अधिक से अधिक आवेदन कराएं, जिससे ज्यादा से ज्यादा परिजनों को लाभ मिल सके। उन्होंने उप निदेशक कृषि को बाढ़ से प्रभावित किसानों की फसलों का सत्यापन कराने निर्देश दिया। डीएम ने आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो का निर्धारित समयान्तराल म...