मथुरा, नवम्बर 7 -- बीएसए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग द्वारा एमसीए एवं बीसीए के छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय साइबर सिक्योरिटी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यशाला में ईसी काउिन्सल नोएडा प्रालि के विशेषज्ञ विक्रम झा द्वारा साइबर सिक्योरिटी पर अलग-अलग तकनीक सिखाई। कार्यशाला के दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि इस तकनीक को सीखकर विद्यार्थी भिन्न-भिन्न क्षेत्र में रोजगार पा सकते हैं। आजकल साइबर हमलों को देखते हुए इनको रोके जाने में सक्षम लोगो की मांग बहुत बढ़ रही है। कार्यशाला में कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र सिंह एवं रजनी शर्मा कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित रहे। कालेज के चेयरमैन एडवोकेट उमाशंकर अग्रवाल, वाइस चेयरमैन...