प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मानदेय बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को जिलेभर के परिषदीय स्कूलों की रसोइया बीएसए कार्यालय पर गरजीं। रसोइयों ने आवाज बुलंद करते हुए कहा कि हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन शुरू करेंगी। शुक्रवार को सुबह आठ बजे से परिषदीय स्कूलों में तैनात रसोइयों का समूह बीएसए कार्यालय पहुंचने लगा था। करीब 11 बजे तक बीएस कार्यालय का समूचा परिसर रसोइयों से खचाखच भर गया था। रसोइया कल्याणकारी समिति के बैनरतले जुटीं रसोइया ने विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शन करते हुए मांगों से सम्बंधित ज्ञापन बीएसए कार्यालय में दिया। ज्ञापन में शासनादेश का हवाला देते हुए सिर्फ रिक्त पदों पर ही रसोइयों का चयन करने की मांग की गई है। इसके अलावा मध्यान्ह भोजन योजना के उद्देश्य कर पूर्ति और शत ...