धनबाद, जुलाई 12 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीएसएस महिला कॉलेज धनबाद शासी निकाय का शुक्रवार को पूरी तरह से गठन हो गया है। सांसद ढुलू महतो कॉलेज शासी निकाय के अध्यक्ष बने। शुक्रवार को सांसद के आवास में शासी निकाय के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में शिक्षाविद के रूप में सत्येन्द्र कुमार को शामिल किया गया। उसके बाद सदस्यों ने सत्येन्द्र कुमार को शासी निकाय का सचिव बनाने का निर्णय लिया। सत्येन्द्र कुमार जियाडा के पूर्व स्वतंत्र निदेशक व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने शुक्रवार को ही कॉलेज पहुंचकर सचिव का कार्यभार संभाल लिया है। कहा कि उनकी प्राथमिकता कॉलेज में छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। शासी निकाय में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में एसडीओ राजेश कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में संस्कृत विभागाध्यक्ष ...