धनबाद, जून 24 -- धनबाद बीएसएस महिला कॉलेज शासी निकाय की बैठक सोमवार को हुई। बैठक में सांसद ढुलू महतो को अध्यक्ष चुना गया। शिक्षाविद के चयन के लिए नाम मांगा गया। शिक्षाविद का चयन होने के बाद सभी मिलकर सचिव का नाम तय करेंगे। सचिव का नाम घोषित होने के बाद स्थायी शासी निकाय गठित होगा। कॉलेज के एक कर्मी के बकाया समेत अन्य एजेंडा को रखा गया। विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में सांसद ढुलू महतो, एसडीओ राजेश कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ गौरी मुंडा, प्राचार्य डॉ करुणा आदि मौजदू थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...