लखीसराय, मई 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में रविवार को बीएसएससी बिहार पटना द्वारा कार्यालय परिचारी पद के लिए आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में आठ केन्द्रों पर संपन्न हुई। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की गई। कुल 3568 परीक्षार्थियों में 1074 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए, जबकि 2494 परीक्षार्थी परीक्षा अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए डीएम मिथिलेश मिश्र के द्वारा विभिन्न केन्द्र का निरिक्षण किया गया। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच दिया गया। इस दौरान तीन स्तरीय कड़ी जांच व्यवस्था लागू की गई थी। पहले चरण में परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। दूसरे चरण में मैनुअल चेकिंग मेटी डिटेक्टर से की गई। तीसरे चरण में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही...