साहिबगंज, जुलाई 14 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के कुशवाहा टोला स्थित आरबी पैलेस में बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में यूनियन की स्थानीय इकाई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रक्तदान शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया गया। मौके पर पूर्व सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कर्मकार, सुमन कुमार, ललिता देवी पासवान ,कमल कुमार आर्य बतौर अतिथि मौजूद थे। उन्होंने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत कर युवाओं को मानव सेवा के लिए प्रेरित किया। बीएसएसआर सब-यूनिट के अध्यक्ष दिव्यानंद और सचिव सूरज पंडित ने बताया कि शिविर में कुल 56 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभ...