बोकारो, नवम्बर 22 -- बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन के हॉट स्ट्रिप मिल टीम की तरफ से बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल विभाग में कार्यरत सभी बीएसएल कर्मचारियों व वहां के ठेका मजदूरों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी को साथ लेकर प्रोडक्शन मस्ट बट सेफ्टी फर्स्ट व सुरक्षित जीवन का अर्थ है, उसके बिना सब व्यर्थ है के नारों के साथ सेफ्टी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व हॉट स्ट्रिप मिल के मुख्य महाप्रबंधक पी के वर्मा ने किया। उन्होंने विभाग के सभी कर्मचारियों व ठेका मजदूरों से सुरक्षा को लेकर सामूहिक सहयोग का आह्वान किया। कर्मचारियों ने भी काफी उत्साह के साथ उनका स्वागत किया औऱ अपने कार्यस्थल पर सुरक्षा से जुड़े तमाम विषयों पर अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों की ओर से अपन...