बोकारो, मई 27 -- बीएसएल प्लस 2 हाई स्कूल सेक्टर 1 के पूर्ववर्ती छात्रों ने मैत्री मिलन समारोह 1995 का आयोजन जाईका हैप्पीनेस में किया। इसमें 1995 बैच के छात्र - छात्राओं ने अपने पूर्व शिक्षक - शिक्षकाओं का स्वागत किया। अतिथि के तौर पर पहुचे शिक्षक-शिक्षका भावुक नजर आये। शिक्षको ने कहा 1995 बैच के छात्रों ने शानदार आयोजन कर उसे यादगार बनाया है। उन्होंने पारंपरिक मूल्यों का आज भी नहीं भुला उनका अनुशासन आज भी झलकता है। वही छात्र - छात्रओं ने अपने पुराने दिनों की यादों को साझा किया। इस आयोजन में अतिथि के रूप में शिक्षक बी एन प्रसाद, एन प्रसाद, ए के प्रसाद, ए के सिंह, तारा देवी व सावित्री देवी उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, कटनी, पटना, अमरावती इत्यादी शहरों से लगभग 29 छात्र -छात्राएं शामिल हए। मौके पर रेखा सिंह, कुमार मि...