बोकारो, अगस्त 5 -- बोकारो। धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने मंगलवार को केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी से मुलाकात कर गरगा डैम और सिटी पार्क को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ये स्थल प्राकृतिक और सामाजिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इनके पुनरूद्धार से क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने वर्तमान में बीएसएल प्लांट की उत्पादन क्षमता मात्र 5 मिलियन टन से 10 मिलियन टन करने की मांग की। सांसद ने ठेका श्रमिकों के लिए ईएसआईसी बीमा में न्यूनतम वेतन सीमा की बाध्यता हटाने, ग्रुप स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने और उनके लिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने की बात रखी। उन्होंने कहा कि ये श्रमिक स्थायी कर्मियों के समान काम करते हैं, लेकिन उन्हें सामाजिक सुरक्षा नहीं मिलती। इसके अलावा सांसद ने बोकार...