बोकारो, जून 18 -- बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास केन्द्र में सीआरएम 3 विभाग के पीएलटीसीएम लाइन के लिए मिशन 90,000 टन प्रति माह रोलिंग के विषय पर पीआईडब्लू (परफॉरमेंस इम्प्रूवमेंट वर्कशॉप) कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सी आर एम-3,सीआरएम-1 व 2, एचआरसीएफ,हॉट स्ट्रिप मिल, आई व एईटीएल व आरसीएल विभाग के कुल 39 प्रतिभागी शामिल थे। कार्यशाला में मुख्य अतिथि सीजीएम अनुरक्षण शरद गुप्ता के साथ मुख्य महाप्रबंधक (सीआरएम-3 राजेश कुमार झा, महाप्रबंधक-प्रभारी बी एन त्रिपाठी, बी के मोहंती, प्रभारी महाप्रबंधक मीनम मिश्रा व जीएम एस के भगत शामिल रहे। मीनम मिश्रा ने मुख्य अतिथियों व सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। जे एन यादव ने कार्यशाला के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी दी। शरद गुप्ता ने इस कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डाला व स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.