बोकारो, नवम्बर 30 -- बोकारो प्रतिनिधि। बीएसएल के अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी आर मिश्रा की अध्यक्षता में बोकारो एससी व एस टी वेंडर्स के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य महा प्रबंधक (अनुरक्षण) शरद गुप्ता, मुख्य महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) हर्ष निगम, मुख्य महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) राकेश सिंह, सामग्री प्रबंधन डिवीज़न के वरीय अधिकारी के साथ लगभग 25 से अधिक एस सी व एस टी वेंडर्स शामिल थे। बैठक में चर्चा के दौरान एससी व एस टी वेंडर्स ने अपने विभिन्न मुद्दे बीएसएल के समक्ष रखी। बीएसएल की ओर से एस सी व एस टी वेंडर्स की समस्याओं के निदान के बारे में विचार-विमर्श किया गया। साथ ही एस सी/एस टी वेंडर्स के द्वारा आपूर्ति किये गए सामग्रियों तथा सेवाओं में बेहतरी लाने पर भी चर्चा की गई। दोनों पक्षों ने बैठक के दौरान परस्पर समन्व...