बोकारो, अगस्त 4 -- बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के प्रस्तावित विस्तारीकरण को शुरू कराने व बीजीएच को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने की मांग को लेकर जारी महाहस्ताक्षर अभियान के तहत रविवार कला केंद्र में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में बोकारो सिविल सोसायटी के सभी ग़ैर राजनीतिक संगठन ने शामिल होकर विस्तारीकरण के मांग का समर्थन किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता विस्थापित संयुक्त मोर्चा के महामंत्री अब्दुल रब अख़्तर, संचालन कुमार अमित और धन्यवाद ज्ञापन विस्थापित नेता निवारण प्रसाद महतो ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ झारखण्ड के सभी महापुरुषों एवं शहीद विस्थापित युवा स्व. प्रेम महतो के सम्मान ने एक मिनट के मौन श्रद्धांजलि देकर हुआ। बोकारो मजदूर समाज के अध्यक्ष राजेश महतो ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि विस्तारीकरण बोकारो की आवश्यकता ह...