बोकारो, सितम्बर 28 -- शनिवार को बोकारो स्टील प्लांट के स्थागित विस्तारीकरण को प्रारंभ करने और बोकारो जेनरल अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की मांग को लेकर सेक्टर 2 मुख्य डाकघर से हज़ारों हस्ताक्षरित पोस्टकार्ड का पहला खेप प्रधानमंत्री को भेजा गया। इन पोस्टकार्डों को प्रथम विस्थापित जो बीएसएल में इंजीनियर के रूप में योगदान देकर डीजीएम से सेवानिवृत्त हुए प्रदुमन प्रसाद साव सहित अनेक प्रमुख समाज सेवियों की उपस्थिति में मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर रामचन्द्र उराँव को सौंपा गया। कुमार अमित के नेतृत्व में इन मांगों के समर्थन में चलाए जा रहे महाहस्ताक्षर अभियान के तहत पोटकार्ड भेजा गया। इस अवसर पर विस्थापित नेता अब्दुल अख़्तर रब, शिव कुमार प्रसाद, शंकरलाल गोप, मज़दूर नेता अरविंद सिंह, शशि कान्त, सफ़ाई कर्मचारी संघ के राकेश राम, कृष्णा कालि...