बोकारो, अप्रैल 30 -- विश्व टीकाकरण सप्ताह के अवसर पर बोकारो स्टील प्लांट की ओर से कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व से एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बीएसएल सीएसआर के पिरामल स्वास्थ्य की मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा यह अभियान बोकारो स्टील सिटी के परिधीय गांवों जैसे बैद्यमारा, वास्तेजी, पचौड़ा, शेरशाहडीह, परसाडीह, कनारी, बोधनाडीह, मोहलिडीह, कनफट्टा व बेलडीह में सफलतापूर्वक संचालित किया गया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को टीकाकरण के महत्व से अवगत कराना व विशेष रूप से नवजात शिशुओं व बच्चों के स्वस्थ भविष्य के लिए जनसहभागिता को प्रोत्साहित करना है। बोकारो स्टील प्लांट की मोबाइल मेडिकल यूनिट के चिकित्सकों की ओर से विभिन्न गांवों में जाकर जागरूकता सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें प्रतिभागियों को टीकाकरण के प्रकार, उसकी आवश्यकता, बचपन म...