बोकारो, अप्रैल 26 -- बोकारो शहर के पत्थरकट्टा चौक के पास शुक्रवार दोपहर बीएसएल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के टैंकर के चपेट में 65 वर्षीय विनोद साव की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी राहगीरों के अनुसार बीएसएल का वाटर टैंकर संख्या बीआर20जी0669 पत्थरकट्टा चौक से सेक्टर चार की ओर जा रही थी, इस क्रम में विनोद साव अपने स्कूटी संख्या जेएच09एडी6202 से गुजर रहे थे। इसी क्रम में उनकी स्कूटी टैंकर से टक्कर हो गई और वे टैंकर के नीचे आ गए। जिसके बाद लहूलुहान अवस्था में स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को उठाकर बीजीएच पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर दुर्घटना के बाद पत्थर कट्टा चौक पर अफरा तफरी वह जाम का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी आलोक रंजन सेक्टर चार व सिटी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। टैंकर चालक दुर्घटना क...