बोकारो, अक्टूबर 5 -- बीएसएल में 10 अक्टूबर को प्रस्तावित हड़ताल के समर्थन में बीएकेएस यूनियन के हॉट स्ट्रीप मिल के सदस्यों ने शनिवार को मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष संकल्प सभा किया। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरि ओम ने कहा अवैध बोनस फॉर्मुला रद्द करने व एकतरफा खाते में बोनस भेज देने से अधिकतर बीएसएल कर्मी आक्रोशित है। प्रबंधन को अपने आक्रोश को दिखाने के लिए हॉट स्ट्रीप मिल के कर्मियों ने संकल्प सभा के माध्यम से अगामी 10 अक्टूबर को हड़ताल करने की चेतावनी दिया है। वेज रीविजन में धांधली, एरियर भुगतान में धांधली के बाद बोनस में धांधली से सभी बीएसएल कर्मी काफी आक्रोशित है। इसके साथ कई छोटे बड़े मुद्दो को वर्षो से लटका कर रखा गया है। जिसके कारण एक बीएसएल कर्मी को प्रतिमाह 30 हजार रुपया का नुकसान हो रहा है। एक तरफ सेल अधिकारियों...