बोकारो, नवम्बर 22 -- बीएसएल के पब्लिक हेल्थ व वाटर सप्लाई विभाग द्वारा स्वच्छता व जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे सूचना व शिक्षा कार्यक्रम में सेक्टर 8बी व 9 ई के डीएवी इस्पात विद्यालय में विशेष जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं। कार्यक्रम में छात्रों के द्वारा स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, दो डस्टबिन प्रयोग, कम्पोस्टिंग व जल संरक्षण पर रोचक संवाद, प्रश्नोत्तरी व नारे प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में घर और आसपास की स्वच्छता, गीले-सूखे कचरे को अलग रखना, सफाई मित्रों को पृथक कचरा देना और सार्वजनिक कूड़ेदानों का उपयोग करना क्यों आवश्यक है। इसके बारे में बच्चों को जानकारी प्रदान की गई। वाटर सप्लाई विभाग ने जल संरक्षण के लिए वर्षा जल संचयन, रिसावयुक्त नलों की मरम्मत, बकेट उपयोग व अनावश्यक जल बहाव रोकने जैसे महत्वपूर्ण उपायों पर जागरूकता फ...