बोकारो, दिसम्बर 27 -- बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन विभाग द्वारा बोकारो क्लब के सिनेमा एरीना में सेल शाबाश योजना के चयनित कर्मचारियों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक प्रभारी, बोकारो स्टील प्लांट प्रिय रंजन उपस्थित रहे। उनके साथ इस अवसर पर अधिशासी निदेशक सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रांजलि ने सभी अति थियों का स्वागत करते हुए सेल शाबाश योजना की रूपरेखा, उद्देश्य तथा इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। अपने संबोधन में निदेशक प्रभारी रंजन ने कहा कि सेल शाबाश योजना सेल की एक महत्वपूर्ण पहल है। जिसका उद्देश्य कार्यस्थल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन, न...