बोकारो, सितम्बर 30 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो स्टील प्लांट में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को गोलंबर पर इस्पात मजदूर मोर्चा सीटू की ओर से प्रतिरोध सभा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश प्रसाद सिंह ने की। प्रतिरोध सभा में यूनियन के महामंत्री आर के गोरांई ने कहा आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं से मजदूरों के बीच डर की आशंका बढ़ गई है। इससे मजदूरों में काफी आक्रोश है। जबकि यूनियन सीटू की साफ समझ है कि सेफ्टी के सवाल पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। सेफ्टी की विभागीय बैठकों के साथ शॉप फ्लोर पर इस बात की गारंटी करनी होगी कि मजदूरों का कार्य क्षेत्र सुरक्षित है कि नहीं। मजदूर कहीं दबाव में तो नहीं काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा सभी मजदूर को एसओपी की पूरी जानकारी है कि नहीं। वहीं सही समय के अंतराल में मजदूरों को पीपीई किट उपलब्ध करव...