बोकारो, सितम्बर 24 -- झारखण्ड शिक्षा परियोजन परिषद की ओर से खेलो झारखण्ड का राज्य स्तरीय वॉलीवॉल प्रतियोगता का आयोजन 25 से 27 सितम्बर तक हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम रांची में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिला के विजेता वालीबॉल टीमें हिस्सा लेगी। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक डॉ अतुल कुमार चौबे ने बताया तीन दिवसीय राज्यस्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में अंडर 17 व अंडर 19 आयु वर्ग में बालक व बालिका टीमें हिस्सा लेगी। इस अंडर 19 बालक वॉलीबॉल टीम में अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल लकड़ाखंदा की टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। जिसमें वॉलीबॉल टीम में विनीत कुमार, रोहित कुमार, संजीत कुमार, अंशु राज ,विनीत कुमार, दुर्गेश कुमार, शुभम कुमार, सुरेश कुमार, आर्यन कुमार शामिल किए गए हैं। साथ ही प्लस टू हाई स्कूल गोमिया के गौतम...