बोकारो, नवम्बर 13 -- बोकारो इस्पात संयंत्र में सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को संयंत्र प्लांट प्लाज़ा रोड पर एक विशेष मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य कर्मियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता को और अधिक सुदृढ़ करना तथा कार्यस्थल पर सुरक्षा को कार्यसंस्कृति का अभिन्न अंग बनाना था। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन उपस्थित रहे। उन्होंने सभी से सुरक्षित कार्य परिवेश सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत एवं सामूहिक प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) बीके सरतापे, विभिन्न विभागों के सुरक्षा अधिकारी, सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी एवं कर्मी, अनुबंधों के अंतर्गत कार्यरत सुरक्षा पर्यवेक्षक, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ठेका श्रमिकों ...