बोकारो, सितम्बर 23 -- बोकारो प्रतिनिधि। बोकारो इस्पात संयंत्र में सुरक्षा जागरूकता व सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए सिविल इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मिल्स जोन के समीप गोल चक्कर पर किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक शालिग्राम सिंह व बीके सरतापे उपस्थित थे। उन्होंने सड़क सुरक्षा के महत्व पर बल देते हुए कर्मचारियों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सीईडी विभाग के अधिकारी,कर्मचारी व संविदा कर्मियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सुरक्षा तख्तियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन तथा कार्यस्थल एवं जीवन में सुरक्षा-प्रथम संस्कृति को अपनाने का संदेश दिया। फिर मनसा सिंह गेट के समीप एक गोल चक्कर का उद्घाटन किया गया। जिसमें सीजीएम धनंजय कुमार, शालिग्राम सिंह, बीके ...