बोकारो, नवम्बर 22 -- बोकारो इस्पात संयंत्र में सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने व सुरक्षा सर्वप्रथम की मूल भावना को कार्यस्थल की संस्कृति में प्रभावी रूप से स्थापित करने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्लांट प्लाज़ा रोड पर एक विशेष मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य कर्मियों में सुरक्षा चेतना को और अधिक मजबूत करना व कार्यस्थल पर सुरक्षा को कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाना था। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन व अधिशासी निदेशक अनुप कुमार दत्त उपस्थित रहे। उन्होंने सभी कर्मियों से सुरक्षित कार्य व्यवहार अपनाने और हर समय सतर्क रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सीजीएम बी के सरतापे, प्रकाश कुमार सहित सुरक्षा अभियंत्रण व यांत्रिकी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी स...