बोकारो, मार्च 3 -- विस्थापित नौजवान संघर्ष मोर्चा की ओर से बीएसएल प्रबंधन से सीधी नियुक्ति करने अथवा जमीन वापसी की मांग को लेकर सोमवार को सीजीएम हरिमोहन झा का शव यात्रा निकाला। मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार महतो के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक हरिमोहन झा का शवयात्रा सह अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए। इसको लेकर सेक्टर-5 पुस्तकालय मैदान से जुलूस की शक्ल में राम-नाम सत्य है, विस्थापित विरोधी बीएसएल प्रबंधन मुर्दाबाद का नारा लगाया। मुख्य महाप्रबंधक हरिमोहन झा मुर्दाबाद, अधिशासी निदेशक मुर्दाबाद, निदेशक प्रभारी मुर्दाबाद का भी नारा लगाया। उन्होंने बीएसएल में एक मुश्त 20 हजार विस्थापितों की बहाली करने की मांग की। बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक हरिमोहन झा का पुतला शव को लेकर सेक्टर-5 स्थित...