बोकारो, जुलाई 27 -- बीएसएल के ज्ञानार्जन व विकास केंद्र में आईआईएम रांची के सहयोग से साइंस एंड प्रैक्टिस ऑफ हैप्पीनेस विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी के साथ आईआईएम रांची की वरीय फैकल्टी तनुश्री दत्ता उपस्थित थीं। मुख्य महाप्रबंधक नीता बा ने सभी प्रतिभागियों का कार्यक्रम में स्वागत किया व नेतृत्व विकास में भावनात्मक कल्याण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा आज के प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में त्वरित निर्णय, भावनात्मक लचीलापन और प्रामाणिकता जैसी चुनौतियों में अपने ब्यवसायिक जीवन को खुशहाल और स्वस्थ रखने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम काआयोजन किया गया है। कार्यक्रम में बीएसएल के कुल 26 वरीय अधिकारी प्रतिभागी के रूप में शामिल थे। भारतीय प्रबंधन संस्थान रांची की वरीय फै...