बोकारो, दिसम्बर 18 -- बोकारो , प्रतिनिधि। बोकारो इस्पात संयंत्र में चल रहे सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों में सुरक्षा के प्रति सजगता, उत्तरदायित्व तथा सुरक्षित कार्य संस्कृति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से निरंतर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में, आरएमपी विभाग द्वारा संयंत्र परिसर स्थित प्लांट प्लाजा रोड पर सड़क सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करने हेतु एक मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर्मियों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति संवेदनशील बनाना तथा कार्यस्थल पर शून्य दुर्घटना की प्रतिबद्धता को और सशक्त करना था। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन व अधिशासी निदेशक अनूप कुमार दत्त उपस्थित रहे। उन्होंने मानव श्रृंखला की सराहना करते हुए सड़क सुरक्षा को जीव...