बोकारो, मई 23 -- बोकारो स्टील प्लांट के रोल ग्राइंडिंग एंड बेयरिंग शॉप (आरजीबीएस) के एचआरएम शॉप में स्थित रोल ग्राइंडिंग मशीनें सीएनसी 9 और सीएनसी 10 का सफलतापूर्वक नवीनीकरण किया गया है। इस महत्वपूर्ण तकनीकी उन्नयन का औपचारिक उद्घाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में आरजीबीएस विभाग के मुख्य महाप्रबंधक केके पांडे ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए नवीनीकरण कार्य में विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों एवं मैसर्स मैक्सिस मोशन की टीम के समर्पित योगदान की सराहना की। उन्होंने बताया कि इस नवीनीकरण के फलस्वरूप सीएनसी मशीनों से उत्पादित रोल की गुणवत्ता तथा परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जो हॉट स्ट्रिप मिल के उत्पादन पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। मुख्य अतिथि श्री महापात्रा ने विभाग क...