बोकारो, अप्रैल 26 -- बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग में शुक्रवार को मार्च 2025 के लिए बेस्ट एम्प्लोयी ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड का आयोजन किया गया। जिसमें 8 कर्मचारियों को उनके कार्य में विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। इस समारोह में अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी आर महापात्रा, मुख्य महाप्रबंधक हरिमोहन झा के साथ संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष सहित अन्य वरीय अधिकारी व पुरस्कार प्राप्त करने वाले कार्मिक व उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे। अधिशासी निदेशक ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा इस सफलता में कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार का भी काफी योगदान है। उन्हें प्रोत्साहन के क्रम में बधाई देते हुए कहा कर्मचारियों को अपने रोज़ के कार्यों के अलावा नित नई चुनौतियों को स्वीकार कर उनका समाधान निकालना चाहिए व विकास की गति को...