बोकारो, अगस्त 21 -- बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ की साप्ताहिक बैठक बुधवार को टू-टैक गार्डन में हुई। बैठक की अध्यक्षता सनी देओल व संचालन शकील अहमद ने की। संघ के अध्यक्ष ने कहा सोमवार को संघ का प्रस्तावित प्रदर्शन होना था परंतु 19 अगस्त को बीएसएल कार्मिक प्रशासन विभाग की ओर से आश्रित संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता की गई। प्रबंधन संध के चार सुत्री मांग के प्रति संवेदनशील है और कारवाई चल रही है। इसको लेकर आगामी बैठक 26 अगस्त प्रस्तावित किया गया है। आश्रित संध के प्रतिनिधियों ने कहा वार्ता तो बीते वर्षों से चल रही है मगर बोकारो स्टील प्लांट के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने ही बनाए नियमों को ताक पर रखकर सेवाकाल रहते अपने मृत कर्मचारी के साथ ही उनके आश्रित के परिवारों को नियोजन से रोक कर अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा बीएसएल प्रबंधन सभी कुशल ...