बोकारो, जून 20 -- बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ का प्रतिनिधि मंडल व बीएसएल के सीजीएम एचआर व जीएम आईआर के साथ बीएसएल में नियोजन से संबंधित वार्ता हुई। वार्ता के दौरान सभी ट्रेंड प्रशिक्षु आश्रितों को आश्रित संघ के चार सूत्री मांग पत्र पर व्यापक चर्चा की गई। आश्रित संघ ने प्रबंधन को नियोजित करने के लिये कुछ बिन्दुओं पर सुझाव भी दिया। जिसमें आश्रितों को ट्रेड अप्रेन्टिस प्रशिक्षण जिस शोप में आपेरेटर, ब्लास्ट फर्नेस ओपरेटर, कोक ओवेन ओपरेटर, क्रेन ओपरेटर, रीगर, फीटर, इलेक्ट्रिशियन व टर्नर के रूप में दिया गया। जबकि बोकारो इस्पात संयंत्र में मेन पावर की भारी कमी रहने के बावजूद आश्रित प्रशिक्षु रोजगार से वंचित चल रहे हैं। जिसपर सहमति बनाते हुए प्रबंधन ने सभी बिंदुओं पर आश्रित संघ के दिये गये सुझाव को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सहमति बनी। बैठक में त...